बिहार के इस रसोई में मिल रहा वेज और नॉनवेज 

 बिहार के गया अस्पतालों में मरीजों को सुपाच्य और स्वच्छ भोजन देने की जिम्मेदारी जीविका समूह की दीदियों को दी गई है. 

अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ ही यहां काम करने वाले डाक्टर, नर्स से लेकर दूसरे मेडिकल स्टाफ को भी इसी रसोई का खाना मिल रहा है. 

गया जिले के जयप्रकाश नारायण अस्पताल, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, के मरीजों को दीदी की रसोई से भोजन उपलब्ध होगा. 

जीविका दीदियाँ सिर्फ रोटी बनाने में ही नहीं बल्कि रोटी कमाने की ओर भी अग्रसर हैं. 

यह दीदियाँ स्वरोजगार के अन्य माध्यमों के साथ ही अब दीदी की रसोई के माध्यम से भी आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं.

दीदियाँ  लोगों को घर जैसा शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन परोस रही हैं. 

यहां मरीजों को तीन वक्त का भोजन तथा नाश्ता दिया जाएगा. 

इसके अलावे बाहरी लोग भी पैसा देकर यहां स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन का आनंद ले सकते हैं. 

कुष्ठ आश्रम के लगभग 40 मरीजों को रोजाना गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके, इसके लिए दीदी की रसोई की शुरुआत की गई है.