गजब का पर्यावरण प्रेमी, पेड़ बचाने के लिए बना लिया ट्री हाउस

आज के दौर में कॉलोनियां और मकान बनाने के लिए हरियाली पर अंधाधुंध आरी चल रही है.

सीवान शहर का यह शख्स पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश कर रहा है. 

सीवान जिला के मैरवा स्थित शिवपुर मठिया के प्रदीप कुमार ने कमाल कर दिखाया है.

प्रदीप ने बिना पेड़ काटे दो मंजिला मकान तैयार किया है. 

इनके दो मंजिलें मकान की दीवार में ही पेड़ की टहनी लगी हुई है. 

मकान बनाने के दौरान प्लॉट में पहले से हीं नीम का पेड़ था. 

नीम के पेड़ की वजह से घर का डिजाइन नहीं बन पा रहा था. 

उन्होंने टहनी ना कटवाकर दीवार में ही जुड़ी रहने दी.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनके सराहनीय को लेकर प्रशंसा हो रही है.