आलू टिक्की बेच 24 लाख कमा रहा ये बिहारी!
आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है.
आलू से कई प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं.
करारी आलू की टिक्की के साथ चाट लोगों की पसंदीदा व्यंजन में से एक है.
लखीसराय में बबलू चटपटी स्वाद वाला की आलू टिक्की काफी फेमस हैं.
बबलू पिछले 20 वर्षो से नया बाजार में लोगों को आलू टिक्की चाट खिला रहे हैं.
एक पीस टिक्की में मटर का छोला और खट्टी-मीठी चटनी डालकर चाट बनता है.
इसकी कीमत मात्र 25 रूपये है.
रोजाना 600 प्लेट टिक्की चाट लोग खा जाते हैं.
उनका सालाना टर्नओवर 24 लाख से अधिक है.
दिल्ली में लें सिक्किम के मोमोज़ का स्वाद