ये जमीन उगल रही सोना..महीने की कमाई जान दंग रह जाएंगे
धान और गेहूं को छोड़ नगदी फसल की खेती से बिहार के किसानों की किस्मत बदल रही है.
मुजफ्फरपुर जिले के किसान सूरज कुमार कम उम्र से ही सब्जी की खेती कर रहे हैं.
सूरज के पास अपनी अधिक जमीन नहीं है. लीज पर 10 कट्ठा जमीन लेकर खेती कर रहे हैं.
इस बार उन्होंने 10 कट्ठा जमीन पर बंबईया वैरायटी का परवल लगाया है.
सूरज ने बताया कि परवल की यह वैरायटी मुनाफे का सौदा है.
एक कट्ठा जमीन में तकरीबन 80 किलो परवल हर चार दिन पर टूटता है.
10 कट्ठा में चार दिन पर 8 क्विंटल परवल का उत्पादन हो रहा है.
इन दिनों मंडी में 1800 से 2000 रूपये प्रति क्विंटल का रेट मिल जाता है.
इससे हर महीना एक लाख रूपये की कमाई हो जाती है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी