सर्दियों में मिलेगा आराम, ये 10 रुपये की मिठाई है रामबाण! 

सर्दियां शुरू होते ही लोग गुड़ और मूंगफली का सेवन करते हैं. 

वहीं मूंगफली और गुड़ से बनी चिक्की (गुड़ पट्टी) भी लोगों को खूब पसंद हैं.  

ये सर्दी के दिनों में भारत की खूब पसंद की जाने वाली मिठाई है.   

चिक्की न सिर्फ स्वाद में बल्कि सेहद के लिए भी काफी फायदेमंद है.  

इसे सर्दियों में खाने से पूरे शरीर में गर्माहट बनी रहती है.  

गुड़ और मूंगफली दोनों में भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड पाया जाता है. 

गुड़ खून की कमी और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में सहायक है.  

मूंगफली के साथ खाने से इसके और भी फायदे बढ़ जाते हैं.  

बाजार में 10 रुपये की एक चिक्की आसानी से मिल जाती है.