Floral Separator

समस्तीपुर: इस गांव के लोग 2 महीने छोड़ देते हैं घरबाड़

Floral Separator

 देश में विकास के बावजूद समस्तीपुर का एक इलाका आज भी नाव से सफर कर रहा है.

Floral Separator

समस्तीपुर जिले के नामापुर पंचायत के दरिया पार गांव के लोगों का नाव ही सहारा है.

Floral Separator

लोग अपना काम करने के लिए नदी पार नहीं करते तो उनका कोई भी काम पूरा नहीं हो पाता है.

Floral Separator

आपको बता दें कि नमापुर पंचायत के दरिया पार गांव का एक हिस्सा बागमती नदी है, तो दूसरी ओर दरभंगा जिला है.

Floral Separator

इस गांव की करीब 1000 से भी अधिक आबादी है.

Floral Separator

 इस गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Floral Separator

लोग आने-जाने के लिए भी नाव का ही प्रयोग करते हैं.

Floral Separator

बाढ़ के समय में लोग अपना आशियाना गाँव से कोसों दूर खाली भूमि पर बनाते हैं.

Floral Separator

अगर बागमती नदी पर पुल का निर्माण हो जाए तो लोगों को काफी सुविधा होगी.