अमेरिका का ये पक्षी मौसम में दिखता है बदलाव
बिहार में पर्यावरण के मामले में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है.
यहां पर अनेक प्रजातियों की संरक्षण की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.
जिनमें पशु और पक्षियां शामिल हैं.
भागलपुर में गरुड़ का प्रजनन केंद्र और डॉल्फिन सेंचुरी क्षेत्र भी है.
अमेरिका के अलास्का प्रांत से आया ब्लू थ्रोट पक्षी भी बिहार में देखा गया.
इस पक्षी को ठंडी के दिनों में आमतौर पर देखा जाता है.
जब यह पक्षी भागलपुर में दिखने लगे तो समझ जाइए की सर्दी अब आने वाली है.
अलास्का के प्रांत में गर्मी के आगमन के साथ, यह उस स्थल से अलग होकर यहां आता है.
यह पक्षी आमतौर पर झाड़ियों में देखा जाता है .