बिहार की महिला इस खेती से कर रही लाखों में कमाई
बिहार में अब महिलाएं भी कृषि के क्षेत्र में तेजी से जुड़ रही हैं.
लखीसराय में भी बड़ी संख्या में महिलाएं कृषि क्षेत्र से जुड़कर जैविक तरीके से खेती कर रही हैं.
उन्हीं महिलाओं में से एक हैं उषा देवी. उषा जैविक तरीके से खेती करने पर केंद्रित हैं.
इस बात का भी दावा करती हैं कि रासायनिक खेती से होने वाली परेशानियों से उन्हें निजात मिली है.
उषा देवी जैविक तरीके से कई तरह की सब्जियों की खेती कर रही हैं.
जिसमें मुख्य रूप से भिंडी, परवल, कद्दू, हरी मिर्च आदि है. इसकी खेती कर मुनाफा भी कमा रही हैं.
एक दिन के अंतराल पर लगभग 40 किलो परवल की बिक्री होती है.
इसके अलावा अन्य सब्जियों की भी रोजाना बिक्री होती है.
उषा देवी ने बताया कि सिर्फ सब्जी की खेती से सालाना ढाई लाख रुपये की कमाई कर लेती हैं.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!