टमाटर नहीं इस खेती से लाखों कमा युवक
बिहार के एक युवा कोचिंग से छुट्टी लेकर अपने रिश्तेदार के यहां जाकर खेती का आइडिया सीखकर लौटा.
इसके बाद से पढ़ाई पर ध्यान न देकर परवल की खेती में ही रम गया.
इसके अलावा कितने दिनों में किस वैरायटी का उत्पादन सबसे बेहतर होता है आदि गुण सीखकर गांव लौट आया.
रामउदागर ने कोचिंग जाना छोड़कर पहले एक कट्ठा में परवल की खेती शुरू की.
एक साल में इस एक कट्ठे से 65000 के आसपास की कमाई हुई.
इसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा. रामउदागर वर्तमान में लीज पर भूमि लेकर 2 एकड़ में परबल की खेती कर रहे हैं.
2 एकड़ परवल की खेती करने में तकरीबन 4 लाख तक का सालाना खर्च लगता है.
बाजार मूल्य की बात करें तो 30 रूपए से लेकर लग्न के दिनों में 90 रुपए किलो तक चली जाती है.
सारा खर्च काटकर कमाई 5 से 6 लाख तक सलाना हो जाता है.
मलमास में सावधान रहें ये 5 राशि वाले वरना...