बिहार के इस म्यूजियम में सुशांत सिंह से लेकर धोनी तक की मूर्ति, जानें टिकट रेट
बिहार में अंबुजा निओटीआ ग्रुप की एक पहल से यह म्यूजियम बना है.
जिसमें बिहार सहित देश की महान विभूतियों की जीवंत प्रतिमाएं स्थापित की गई है.
तीसरे तल को बिहार के ऐतिहासिक लीजेंड्स के तौर पर विकसित किया गया है.
जहां बिहार के अर्थशास्त्री चाणक्य, सम्राट अशोक, अम्रपाली, गौतम बुद्ध, महान और भगवान महावीर के पुतले हैं.
दूसरे तल को लीजेंड्स की थीम पर बनाया गया है, जहां महात्मा गांधी, जय प्रकाश नारायण, राष्ट्रकवि दिनकर, बिस्मिल्ला का पुतला विराजमान हैं.
पहले तल पर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सोनाक्षी सिन्हा, दलेर मेहंदी, माइकल जैक्सन.
जिसमें बिहार सहित देश की महान विभूतियों की जीवंत प्रतिमाएं स्थापित की गई है.
इसमें 40 मिनट का एक शो होता है, जिसमें 15 लोगों के एक ग्रुप को पूरे म्यूजियम का भ्रमण कराया जाता है.
म्यूजियम घूमने के लिए आपको 150 रुपये प्रति व्यक्ति का टिकट लेना होगा.
ये भारतीय लाया चीनी दुल्हन, ऐसे हुई शादी