इस गांव के हर घर में होती है एलोवेरा की खेती!

बीकानेर में नमकीन के अलावा सूखी सब्जियां भी काफी प्रसिद्ध है. 

ऐसी ही एक सब्जी है जो ज्यादातर बीकानेर की ही प्रसिद्ध है. 

हम बात कर रहे है बीकानेर के एलोवेरा यानी ग्वारपाठा की. 

बीकानेर से करीब 25 KM दूर देवीकुंड सागर गांव का ग्वारपाठा काफी प्रसिद्ध है.

इस गांव के हर घर में एलोवेरा यानी ग्वारपाठा की खेती होती है. 

इस गांव से बड़ी संख्या में एलोवेरा भारत के कई शहरों में जाता है.

इस गांव में सबसे अच्छी एलोवेरा यानी ग्वारपाठा की किस्म होती है. 

इस एलोवेरा में कैलोरी सबसे ज्यादा पाई जाती है. 

यहां की मिट्टी में यह बड़ी संख्या में ग्वारपाठा उगता है.