500 सालों से ताले में बंद हैं ये मां, वजह कर देगी हैरान...
बीकानेर में नागणेचीजी माता मंदिर है.
जहां रोजाना सैकड़ों भक्त दर्शन करने आते है.
यहां माता की पूजा बीकानेर के महाराजा और संस्थापक द्वारा की जाती थी.
नवरात्र के दिनों में यहां भक्त जो भी मनोकामना मांगते हैं वे पूरी होती हैं.
मां नागणेचीजी की मूर्ति राव बीकाजी जोधपुर से लाए थे.
उस समय महाराज माता को ताले में बंद करते थे.
जो आज भी बंद ताले में रखे जा रही है.
पुजारी ने बताया कि सुबह व शाम पूजा करते समय ताला खोला जाता है.
पूजा अर्चना के बाद ताले को बंद कर दिया जाता है.
रायपुर में यहां है गरबा ड्रेस बाजार…
रायपुर में यहां है गरबा ड्रेस बाजार…