800 बच्चों का पिता है ये सांड, देखने के लिए लगती है लोगों की भीड़ 

बीकानेर जिले में एक सबसे बड़ी गोशाला है. 

जहां चार हजार से अधिक गोवंश रहते हैं. 

यह गोशाला करीब 300 बीघा में फैली हुई है. 

इस गोशाला में एक सांड है, जो इस गोशाला का राजा कहलाता है. 

यह सांड अब तक 800 बच्चों का पिता बना हुआ है.

सांड अपने बाड़े में खुद ही चला जाता है और अपने बाड़े के दरवाजे भी खुद ही खोल लेता है. 

गोशाला के लोगों ने इसका नाम सिद्धार्थ रख दिया. 

सुशील ने बताया कि यह गोधा यानी सांड राठी नस्ल का है और इसकी उम्र 15 साल है.

इस सांड का जन्म इसी गौशाला में हुआ, इसकी हाइट साढ़े पांच से छह फुट तक है.