मोठड़िया के सेवन से बीमारियां होगी दूर
राजस्थान में एक से बढ़कर एक देसी सब्जी उगाई जाती हैं.
जिनको खाने के कई तरह के फायदे है.
राजस्थान में पाई जाने वाली मोठड़िया सब्जी फेमस है.
इस सब्जी को लोग बाजरे की रोटी के साथ खाते हैं.
देसी और विदेशी सैलानी इसे बड़े चाव से खाते है.
ये सब्जी सिर्फ दो से तीन महीने बाजार में आती है.
इसे बाजार में 200 रुपये किलो बेची जा रही है.
इस सब्जी का आचार बनाने में भी उपयोग किया जाता है.
वैध रामप्रसाद ने बताया बताया कि इसे खाने से पेट की पाचन क्रिया मजबूत होती है.
लखनऊ की मनहूस इमारत
लखनऊ की मनहूस इमारत