घोड़ों के लिए बसा था ये गांव...जानें इतिहास 

बीकानेर में कई अनोखे गांव है, जो इतिहास समेटे हुए है. 

इन्ही में से एक है जोड बीड़ कोटड़ी गांव.

जहां महाराजा गंगा सिंह के घोड़े रहते थे.

इन घोड़ों की देखभाल के लिए यह गांव बसाया गया था. 

अब इस गांव के युवा शहरों में जाकर कमा रहे हैं.

4 किलोमीटर में फैले इस गांव में करीब 100 घर है.

इस गांव की आबादी करीब 400 से 500 की है.

इस गांव के लोग दूसरे गांव में खेतीबाड़ी करने जाते हैं.