ओलंपिक
में विधायक
Rohit Jha/News
किसी भी खिलाड़ी
का ओलंपिक गेम में खेलने का सपना होता है
जमुई की BJP
विधायक श्रेयसी सिंह ये कमाल करने जा रही है
उन्होंने कहा कि
निशानेबाजी के 17 साल
के करियर के बाद मुझे यह मौका मिला है
"यह मेरा सौभाग्य है
कि बिहार की मैं पहली खिलाड़ी हूं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगी"
पेरिस में ओलंपिक
गेम 26 जुलाई से शुरू
हो रहा है
श्रेयसी सिंह
30 और 31 जुलाई को निशाना लगाएंगी
श्रेयसी पहली जनप्रतिनिधि खिलाड़ी हैं, जिनका ओलंपिक में बिहार से चयन हुआ
भाजपा विधायक
श्रेयसी सिंह गिद्धौर राजघराने से आती हैं
उनके दादा स्व. कुमार
सुरेंद्र सिंह और पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह भी शूटिंग के शौकीन थे
इसके साथ ही दादा
एवं पिता दोनों फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI