दांतों के बीच ये काला त्रिकोण है चिंता की बात! क्या आप जानते हैं ये क्या होता है?

इंसानों के दांतों के बीच अक्सर त्रिकोण, यानी ट्रायएंगल बना दिखता है.

ब्लैक ट्राएंगल असल में दांतों के बेस के नीचे गैप होते हैं, दो दांतों के निचले हिस्से के बीच की दरार.

दरारें तब पड़ती हैं जब मसूड़े ऊपर की ओर जाने लगते हैं. कभी-कभी ये गैप आधे सेंटीमीटर तक चौड़ा हो जाता है.

जब ये स्पेस बढ़ जाता है तो मसूड़ों में बैक्टीरिया लग सकते हैं.

क्योंकि खाना भी उन दांतों के बीच फंस सकता है और आगे चलकर दांत सड़ सकता है.

इस दरार को open gingival embrasures भी कहते हैं.

20 साल से ऊपर के लोगों के दांतों में ये दरारें पड़ जाती हैं.

ये बहुत जरूरी है कि वो अपने दांतों के बीच भी सफाई करें.

इसके लिए फ्लॉसिंग टेक्नीक का प्रयोग किया जा सकता है, जिसमें धागे से दांत के बीच सफाई की जाती है.