ट्यूब लाइट हो गई है गंदी, ऐसे करें क्लीन

Green Curved Line

घर में रोशनी करने के लिए ट्यूब लाइट लोग लगाते हैं.

दीवारों पर लगी ट्यूब लाइट कुछ ही दिनों में गंदी हो जाती है.

कुछ आसान तरीकों से ट्यूब लाइट को क्लीन कर सकते हैं.

ट्यूब लाइट को दीवार से उतार कर साफ करने की कोशिश करें.

बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर ब्रश से साफ करें, धूप में रखें, बोर्ड में लगाएं.

सिरके वाले पानी में कॉटन कपड़े डालें, इसे निचोड़ कर पोछें.

इसे साफ करने के लिए हार्ड लिक्विड का इस्तेमाल ना करें.

ट्यूब लाइट निकालते समय स्विच को जरूर बंद कर दें.

ये तरीके अपनाने से ट्यूब लाइट साफ, चमकदार दिखने लगेगी.