इस जीव का जहर है बेहद खतरनाक, मिनटों में हो जाती है मौत!

दुनियाभर में कई जीवों का जहर पल भर में किसी की जान ले सकता है. इसमें सांप भी शामिल है.

कहा जाता है कि इनके काटने से इंसान की मौत मिनटों में हो जाती है.

लेकिन, सांपों के अलावा एक और जीव है जो इनसे भी ज्यादा जहरीला है.

इस जीव का नाम ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस है, जो समंदर में रहता है.

वैज्ञानिकों की मानें तो ये ऑक्टोपस आकार में छोटे होते हैं.

इनमें टेट्रोडोटॉक्सिन नाम का एक शक्तिशाली न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है.

टेट्रोडोटॉक्सिन इतना खतरनाक होता है कि ये किसी भी इंसानों को अपंग बना सकता है.

शरीर में इसके प्रवेश के 20 मिनट से 24 घंटे के बीच कभी भी लोगों की मौत हो सकती है.

हालांकि, इसके जहर का अभी तक कोई एंटीडोट नहीं बना है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें