यहां मिली 'वैम्पायर बेबी' की बॉडी, पैरों पर लटका है ताला!

वैम्पायर का नाम अक्सर कहानी और फिल्मों में देखने को मिलता है. 

लेकिन, पोलैंड में एक जगह ऐसी है जहां से वैम्पायर बेबी की बॉडी मिली है.

दरअसल, पुरातत्वविदों ने पोलैंड के पिएन गांव में कंकाल के अवशेषों की खोज की है.

इनके मुताबिक, ये कंकाल 17वीं सदी का है जिसकी उम्र 5 से 7 साल के बीच की होगी.

इस कंकाल का मुंह नीचे की तरफ था और इसके पैर में एक ताला लगा हुआ था.

पैर में ताला इसलिए लगाया गया था ताकि ये वैम्पायर बेबी फिर से वापस न आ जाए.

ऐसा यूनिवर्सिटी ऑफ निकोलस कोपरनिकस के पुरातत्वविद डेरियस पोलिंस्की का मानना है.

इनके मुताबिक, मुंह के बल दफनाए जाने पर मृतक जीवित लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा पुरातत्वविदों ने 30 से अधिक कब्रगाह की खोज की है, जो पिशाचों की हैं.