धरती की रहस्यमयी नदी जिसका हमेशा उबलता रहता है पानी! घुसते ही जानवरों की हो जाती है मौत

पेरू में एक ऐसी नदी है जो साल के हर दिन, 24 घंटे, उबलती रहती है.

बॉयलिंग रिवर के नाम से मशहूर ये नदी करीब 7 किलोमीटर लंबी है.

एक पॉइंट तक ये नदी 80 फीट तक चौड़ी हो जाती है तो एक जगह इसकी गहराई 16 फीट तक है.

नदी के उबलते हुए पानी के पीछे किसी तरह के लावा या ज्वालामुखी का हाथ नहीं है.

ये प्राकृतिक रूप से गर्म नदी है इसलिए वैज्ञानिक इसे दुनिया की सबसे बड़ी थर्मल नदी मानते हैं.

अमेजन के जंगलों के बीच इस नदी में सॉल्ट रिवर और हॉट रिवर नाम की दो नदियां मिलती हैं.

जो लंबाई में बॉइलिंग रिवर से काफी छोटी हैं. पानी का तापमान 90 डिग्री सेंटीग्रेड से भी ज्यादा पहुंच जाता है.

खौलते पानी के कारण इसमें जो भी जानवर गिरता है उसकी मौत हो जाती है.

इंसानों के लिए भी इसमें चलना मुश्किल है क्योंकि गर्म पानी से पैर में छाले पड़ जाते हैं.