देवानंद भारतीय सिनेमा के सुनहरे दौर के महान एक्टर थे.
देवानंद को उनके चाहनेवाले प्यार से 'देव साहब' कहते थे. उनकी जिंदादिली हर किसी को मोह लेती थी.
देवानंद के बेटे सुनील आनंद ने भी स्टार बनने का सपना देखा, लेकिन पूरा नहीं हो सका.
सुनील आनंद ने साल 1984 की फिल्म 'आनंद और आनंद' से अपने करियर की शुरुआत की थी..
पिता ने भले ही बॉलीवुड पर राज किया, लेकिन बेटे की किस्मत ने उन्हें स्टार बनने में साथ नहीं दिया.
उनकी चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डूब गईं.
सुनील आनंद ने साल 1984 में फिल्म 'आनंद और आनंद' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की.
इस फिल्म को सुनील के पिता देवानंद ने ही डायरेक्ट किया था.
सुनील आनंद के साथ देवानंद ने इस फिल्म में काम भी किया था.