लोटे में तैयार होते हैं ये छोले कुलचे, डलता है सीक्रेट मसाला 

बिहार के गया जिले में अब जीरो कैलोरी धान की खेती की गई है. 

जिले के हरिहरपुर गांव में जीरो कैलोरी रेड राइस की खेती की गई है.  

डॉ अनिल जो पेशे से एक आयुष चिकित्सक हैं, उन्होंने इसकी खेती शुरू की है.  

वे एक बीघा में तालाब खुदवा कर मछली पालन कर रहे हैं. 

इसी तालाब के पानी से औषधीय गुण वाला धान की खेती की गई है. 

इसी तालाब के पानी से औषधीय गुण वाला धान की खेती की गई है. 

इस फसल में किसी भी उर्वरक का प्रयोग नहीं किया है. 

किसान ने मात्र 10 किलो बीज में 2 एकड़ धान की खेती की हैं.

इसके चावल खाने से एनर्जी के साथ फैट और सुगर भी कंट्रोल रहेगी.  

इस धान की खेती को और बडे पैमाने पर करने की योजना है.