एयरटेल से ऑर्डर मिलने के बाद झूम उठा Bondada Engineering का स्टॉक

Moneycontrol News June 19, 2024

By Roopali Sharma

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर

 इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है.  कंपनी को हाल ही में दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से नया ऑर्डर भी मिला है

तगड़ा रिटर्न दिया

18 जून को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह स्टॉक BSE पर 2558.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट

इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,527.10 करोड़ रुपये हो गया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 2,558.60 रुपये और 52- वीक लो 142.50 रुपये है

कंपनी का मार्केट कैप

बोंडाडा इंजीनियरिंग को भारती एयरटेल से 2.05 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर मिला है

नया वर्क ऑर्डर मिला

कंपनी को हाल ही में NLC India Limited से भी वर्क ऑर्डर के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है

लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला

 इसमें SCOD के बाद 3 साल के लिए ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस भी शामिल है. वर्क ऑर्डर GST समेत 9,39,39,76,731 रुपये का है

ऑपरेशंस & मेंटीनेंस भी शामिल

Bondada Engineering ने मजबूत नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट FY24 में 44.72 करोड़ रुपये हो गया  है

कंपनी का नेट प्रॉफिट

Bondada Engineering के शेयरों में पिछले एक महीने में ही 40 फीसदी की तेजी आई है

40 फीसदी की तेजी

 पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 536 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. इस साल अब तक कंपनी के शेयर 513 फीसदी भाग चुके हैं

कंपनी के शेयर में उछाल