दुनिया में सबसे ठंडी जगह कहां है, क्या वहां इंसान रह सकते हैं?

दुनिया की ठंडी जगह धरती पर मौजूद नहीं है.

वो धरती से 5000 लाइट ईयर दूर है.

इंसान का वहां तक पहुंचना नामुमकिन है, रहने का तो सवाल ही नहीं उठता.

ये सेंटॉरस नाम के तारामंडल में है.

इसका नाम है बूमरैंग नेबुला.

इसका तापमान -273.15 डिग्री सेल्सियस (-459.67 डिग्री फैरेनहाइट) है.

ये धुएं के बादल और गैस से मिलकर बना है.

इसके केंद्र में एक बड़ा लाल रंग का तारा है जो नष्ट हो रहा है.

धरती पर -93 डिग्री सेल्सियस तक अंटार्कटिका में तापमान दर्ज हुआ है.