Ashutosh Asthana | FEB 20, 2025
नाइजीरिया के रहने वाले 22 साल के युवक मेयर ओलाजिदे हाइपररियलिस्टिक ड्रॉइंग बनाते हैं.
मेयर चार्कोल पेंसिल का इस्तेमाल कर तस्वीरें बनाते हैं.
वो जब 5 साल के थे, तब से ही पेंटिंग्स बनाना शुरू कर चुके थे.
15 साल की उम्र तक उनकी पेंटिंग इतनी असली जैसी लगने लगी.
तब से लोग उनकी पेंटिंग्स को खरीदने लगे.
अब वो अपनी ड्रॉइंग्स को बेचकर खूब पैसा कमाते हैं.
कुछ दिनों पहले उन्होंने महारानी एलिजाबेथ की फोटोज बनाई थीं, जो बिल्कुल असली लग रही थी.
कई बार तो लोगों को लगता है कि उनके चित्र फेक हैं, या AI से बने हैं.
आपको उनकी फोटोज कैसी लगी?