70 मोड़, 16 सुरंग, 26 KM का रोमांचक रेल सफर
भारत में रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई 1,26,366 किलोमीटर है.
यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैला है.
इस बीच 26 किलोमीटर का एक दुर्गम रेलवे रूट भी आता है.
पहाड़ों के बीच स्थित यह रेलवे रूट रोमांच भर देने वाला है.
यहां पहाड़ियों के बीच 16 सुरंग और 70 मोड़ सामने आते हैं.
भारतीय रेलवे का यह दुर्गम रास्ता ब्रैगेंज़ा घाट से होकर गुजरता है.
ब्रैगेंजा घाट, कर्नाटक-गोवा सीमा पर स्थित है.
यहां हर 37 मीटर के बाद रेलवे लाइन की ऊंचाई एक मीटर बढ़ जाती है.
इस वजह से ट्रेनों को खींचने के लिए 2-3 इंजन लगाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- रेगिस्तान में रेल, यै केस मुमकिन?