दिल टूटा तो खोल लिया टी स्टॉल, नाम रखा 'ब्रेकअप टी स्टॉल'

झारखंड के कोडरमा में ‘ब्रेकअप टी स्टॉल' अलग पहचान बना रहा है.

लोग यहां दूर-दूर से लोग चाय पीने उनके स्टॉल पर आते हैं. 

प्रेमिका से साल 2019 में ब्रेकअप होने के बाद यह टी स्टॉल खोला.

जिसका नाम ‘ब्रेकअप टी स्टॉल’ से शुरू किया. 

साथ मिट्टी के कप में ही चाय ग्राहकों को परोसना शुरू किया. 

शुगर फ्री चाय, कोन चाय, इलाइची चाय और लाल चाय बनाना शुरू किया.

चाय की खासियत है कि जिस कप में चाय दी जाती है.

वह बिस्कुट से बना होता है. लोग चाय पीने के बाद बिस्कुट से बने कप को खा लेते हैं. 

केसर, इलायची इनकी चाय को काफी खास बनाती है.