सेल्फी लेने के चक्कर में सुनसान घाटी में उतर गया शख्स, 6 घंटों तक फंसा रहा

Ashutosh Asthana | FEB 22, 2025

Burst

38 साल के ब्रिटिश हाइकर जॉश पोलार्ड के साथ 2022 में हैरान करने वाला हादसा हुआ था.

वो स्पेन के ग्रैन कनैरिया में छुट्टियां मनाने गए थे. वो वहां की एक घाटी की फोटो लेना चाहते थे.

वो उस घाटी में उतर गए जो पुराने ज्वालामुखी के लावा से बनी थी.

घाटी के तल तक पहुंचकर उन्हें समझ आया कि लौटकर जाने का अब कोई रास्ता नहीं है.

वो उस घाटी में आगे बढ़ने लगे, काफी आगे जाकर कुछ घर दिखे पर घर के बाहर पालतू कुत्ते थे.

कुत्तों ने उन्हें दौड़ा लिया. उनसे बचकर वो भाग निकले. करीब 6 घंटे वो घाटी में चलते रहे.

तब जाकर वो एक रोड तक पहुंचे और उसपर भी कुछ दूर चलने के बाद उन्हें सुपरमार्केट दिखा.

वो प्यास और थकान से बेहाल थे. वहां से उन्होंने अपने लिए पानी खरीदा और जान बचाई.

वो घाटी की फोटो भी नहीं खींच पाए क्योंकि उनके फोन की बैटरी भी खत्म हो चुकी थी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें