Brock Lesnar: खेती बाड़ी से WWE रिंग तक का सफर... पढ़े स्ट्रगल
स्टोरी
ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) का जन्म साउथ डकोटा में हुआ था.
5 साल की उम्र में ब्रॉक लेसनर अपने परिवार का हाथ बटाने लगे.
उनका परिवार खेती-बाड़ी का काम किया करता था.
वह अपने स्कूल के दिनों में फुटबॉल खेला करते थे.
कुछ दिनों में वह स्कूल फुटबॉल टीम में भी चुने गए थे.
2 साल तक फुटबॉल खेलने के बाद उन्होंने रेसलिंग में अपना करियर बनाना चाहा.
उन्होंने जूनियर ग्रेपलिंग से अपने करियर की शुरुआत की.
साल 2000 में वो नेशनल कॉलेगियेट एथेलटिक एसोसिएशन के हैवीवेट चैंपियन बने.
ब्रॉक लेसनर ने साल 2002 में द रॉक (The Rock) को हराया.
वह सबसे कम उम्र में WWE चैंपियनशिप जीतने वाले रेसलर बने थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें