YES Bank shares में किस खबर से गिरावट थमी?

Moneycontrol News April 04, 2024

Yes Bank के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों का भरोसा घटता बढ़ता रहा है

अब ब्रोकरेज फर्मों ने Yes Bank के शेयरों का टारगेट प्राइस घटा दिया है

मार्च 2024 तिमाही में बेहतर बिजनेस अपडेट के बाद भी निवेशक इस बैंक के शेयरों पर क्यों भरोसा नहीं कर पा रहे हैं?

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने Yes Bank के शेयरों पर अंडरवेट रूझान रखा है

 इसके साथ ही Yes Bank के Share का Target Price 16.50 तय कर दिया है

  4 अप्रैल को  Yes Bank के शेयर 0.39 फीसदी गिरकर 25.30 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे

लेकिन अब आशंका है कि इसके शेयर गिरकर 16.50 रुपए तक आ सकते हैं

पिछले छह महीनों में Yes Bank के शेयरों में दमदार तेजी रही है. इस दौरान इसके शेयरों ने 46.80% का रिटर्न दिया है

Yes Bank 3 अप्रैल को चौथी तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया था

मार्च 2024 तिमाही में Yes Bank के लोन ग्रोथ में 5 फीसदी का सुधार देखा गया है

 बैंक का लोन-एडवांस मार्च में 2.28 लाख करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2 लाख करोड़ रुपए था