बिहार STET पास करने पर आगे क्या
बिहार STET एग्जाम एलिजिबिलिटी टेस्ट है.
बिहार STET परीक्षा सेकंडरी, हायर सेकंडरी
और फिजिकल एजुकेशन टीचर्स बनने के लिए है.
STET का पेपर 1 सेकंडरी लेवल के टीचर्स के लिए होता है.
पेपर 2 हायर सेकंडरी लेवल के टीचर बनने वाले कैंडिडेट्स को पास करना है.
STET पास करने के बाद तीन पदों पर शिक्षक बनने के लिए भर्ती परीक्षा दे
सकते हैं.
सेकंडरी लेवल शिक्षक, हायर सेकंडरी शिक्षक, फिजिकल एजुकेशन टीचर्स.
STET के पेपरों में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
STET में 1 सवाल 1 नंबर का होगा.
परीक्षा देने वाला कैंडिडेट Indian citizen और बिहार का निवासी हो.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें