निवेशकों पर घटेगा टैक्स का बोझ? बजट में मिलेगी राहत!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 16, 2024

23 जुलाई 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यूनियन बजट पेश होगा.  इस बजट से कई उम्मीदें बनी हुई है.  सिर्फ आम जनता को ही नहीं निवेशकों को भी कई उम्मीद है

यूनियन बजट

मोदी 3.0 के पहले बजट से MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल को बड़ी उम्मीदें हैं.  एक  इंटरव्यू के दौरान  बातचीत में उन्होंने कहा खपत बढ़ाने के लिए सरकार के इनकम टैक्स में राहत देनी चाहिए

MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल

रामदेव अग्रवाल का कहना है कि इनकम टैक्स लिमिट में बदलाव होने चाहिए. खपत बढ़ाने के लिए टैक्स से राहत मिलनी चाहिए. 12 लाख तक टैक्स माफ होना चाहिए

टैक्स से राहत

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार में 6-12 लाख करोड़ का सालाना फ्रेश फ्लो देखने को मिल रहा है. SIP में 25 हजार करोड़ का सालाना फ्रैश फ्लो देखने को मिला है

फ्रेश फ्लो देखने को मिला 

Mutual Funds में 40 हजार करोड़ का सालाना फ्रैश फ्लो देखने को मिला है. इसमें हर महीने करीबन 2.5 फीसदी की बढ़त हो रही है. अगले 3-4 सालो में देश में 30 करोड़ एक्टिव डीमैट अकाउंट संभव हैं

30 करोड़ एक्टिव डीमैट अकाउंट

 देश में शेयर मार्केट का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हमारे बाजार ने 5 ट्रिलियन डॉलर मार्किट कैप के आंकड़े को पार कर लिया है

मार्केट कैप के आंकड़े 

इसके जवाब में रामदेव ने कहा कि F&O के लिए गाइडेंस जरूरी है.  अगले 5-10 साल तक बाजार का एक्शन ऐसा ही चलेगा. कस्टमर का शानदार रिटर्न बन रहा है. टियर 1 और टियर 2 में लोगो के पास शानदार सॉफ्ट-स्किल है

F&O में सट्टेबाजी 

इसके जवाब में रामदेव ने कहा कि इक्विटी मार्केट सबसे अलग है.  बाजार में सेकेंडरी बॉयर को लिक्विडिटी मिलनी चाहिए. इक्विटी मार्केट के जरिए लाखो लोगो को रोजगार मिलता है

असेट क्लॉस में लॉन्ग टर्म