निवेशक रहें सावधान! मार्केट में यूनियन बजट से आ सकते है बदलाव
By Roopali Sharma
Moneycontrol News July 12, 2024
नई सरकार है, नया बजट होगा, नई उम्मीदें भी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार जब शपथ ली तो लोगों की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गईं
नई सरकार, नया बजट
जुलाई में पेश होने वाले आम बजट से काफी उम्मीदें की जा रही हैं, माना जा रहा है कि सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है
पूर्ण बजट
साल 2024 में स्टॉक मार्केट एक के बाद एक ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है. इससे देश की इकोनॉमी और कंपनियों की अच्छी सेहत में निवेशकों के भरोसे का संकेत मिलता है
स्टॉक मार्केट ऊंचाई के नए रिकॉर्ड
बजट में इंफ्रास्ट्रक्टर पर ज्यादा खर्च, कंजम्प्शन बढ़ाने और ग्रामीण इलाकों में लोगों की इनकम बढ़ाने के उपाय हो सकते हैं. जहां तक फिस्कल डेफिसिट की बात है तो RBI से मिले डिविडेंड से सरकार को कुछ राहत मिली है
फिस्कल डेफिसिट
सरकार रिटेल कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए बजट में उपायों का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा लोगों की खर्च करने योग्य आय बढ़ाने की जरूरत है
रिटेल कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए
अगर बजट में इसके लिए ऐलान होते हैं तो निवेशक खुश होंगे. यह भी चर्चा है कि सरकार 15 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स में बड़ी छूट दे सकती है
निवेशक खुश होंगे
अगर बजट में सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर में बड़ा इजाफा करती है तो इसका स्टॉक मार्केट पर अच्छा असर पड़ेगा. बजट में रोड और रेल नेटवर्क के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं
स्टॉक मार्केट पर अच्छा असर
सरकार टेक्सटाइल्स स्पिनिंग, गारमेंट्स, लेदर और हैंडीक्राफ्ट्स जैसे रोजगार के ज्यादा मौके वाले सेक्टर पर फोकस बढ़ा सकती है
रोजगार पर फोकस
अगर एग्रीकल्चर, फर्टिलाइजर्स और रोजगार योजना के लिए बड़े ऐलान होते हैं तो इसका मार्केट पर अच्छा असर पड़ेगा. सरकार एजुकेशन सेक्टर में विदेशी यूनिवर्सिटी को आने की इजाजत दे सकती है