शुरू हो गई Union Budget की तैयारी, जानिए कुछ जरूरी बातें
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 24, 2024
1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया था. अब जुलाई में यूनियन बजट पेश होगा. यह बजट वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश होगा
यूनियन बजट
वैसे तो हर साल 1 फरवरी को बजट पेश होता है, लेकिन जिस साल लोकसभा चुनाव होते हैं उस साल यूनियन बजट जुलाई में पेश होता है
यूनियन बजट जुलाई में पेश
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आगामी केंद्रीय बजट 2024-25 की तैयारी 13 जून से शुरू हो गई है
तैयारी 13 जून से शुरू हो गई
इस बार भी पूरी उम्मीद है कि मंत्रालय की टीम आगामी वित्त वर्ष में एक मजबूत और रणनीतिक वित्तीय योजना में योगदान देगी
वित्तीय योजना में योगदान
ऐसे में आइए जानते हैं केंद्रीय बजट के कुछ नियमों और शर्तों के बारे में जिन्हें हर आम आदमी को जानना चाहिए
नियमों और शर्तों के बारे में
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए किसी मंत्रालय या योजना के लिए बजट में आवंटित धनराशि कर सकती है
बजट अनुमान
इसमें असाधारण व्यय को छोड़कर सभी सरकारी राजस्व और व्यय शामिल हैं. व्यय के लिए संसदीय अनुमोदन की आवश्यकता होती है
कंसोलिडेटेड फण्ड
नये कर लागू करने या वर्तमान कर ढांचे में संशोधन करने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पेश किया गया
फाइनेंस बिल
वस्तुओं और सेवाओं पर लगाए जाने वाले टैक्स , जैसे जीएसटी और सीमा शुल्क, का भुगतान उपभोक्ता द्वारा किया जाता है
इंदिरेक्ट टैक्स
भवन, सड़क और उपकरण जैसी अचल संपत्तियों के विकास, अधिग्रहण और रखरखाव के लिए निधि
कैपिटल एक्सपेंडिचर
व्यापक आर्थिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए केंद्रीय बैंक द्वारा मुद्रा आपूर्ति और ब्याज दरों का प्रबंधन
मौद्रिक नीति
इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी. यह वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण