Budget 2024: बजट से जुड़े कुछ दिलचस्प नाम

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं

चुनाव को देखते हुए इस बजट से अलग-अलग सेक्टर की उम्मीदें बढ़ गई हैं

इन उम्मीदों पर बजट कितना खरा उतरेगा, ये तो 1 फरवरी को मालूम चल जाएगा

बजट से जुड़े कुछ दिलचस्प नाम हैं, जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं

ऐसा ही एक नाम- Epochal बजट का है.  इसे हिंदी में 'युगांतकारी बजट' के रूप में जाना जाता है

आइए जान लेते हैं कि इस बजट को किस वित्त मंत्री ने पेश किया था और इसका नाम 'युगांतकारी' क्यों पड़ा

साल 1991 में कांग्रेस के PV नरसिम्हा राव की सरकार थी इस सरकार के वित्त मंत्री डॉ मनमोहन सिंह थे

उन्होंने ऐतिहासिक बजट पेश किया, मनमोहन सिंह ने Economic Liberalization के युग की शुरुआत की

 यह बजट ऐसे समय में पेश किया गया जब भारत Economic Collapse के कगार पर था

इसके तहत कई अहम कदम उठाए गए. Custom Duty को 220% से घटाकर 150% कर दिया गया

निर्मला सीतारमण पहली Full Time महिला वित्त मंत्री हैं, जो जुलाई 2019 से 5 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं

 मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री के रूप में 10 बार देश का बजट पेश किया है