बजट 2024 के बाद इन शेयरों से हो सकता है तगड़ा फायदा!
Moneycontrol News July 31, 2024
By Roopali Sharma
आज हम आपको मनीकंट्रोल प्रो की रिसर्च टीम द्वारा चुने गए बेहतरीन शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बजट के बाद आपके पोर्टफोलियो में वैल्यू जोड़ सकते हैं
बेहतरीन शेयरों के बारे में
ये सभी स्टॉक्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए फंडामेंटल रूप से मजबूत है और अच्छे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं
वैल्यूएशन पर कारोबार
यह डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सिस्टम्स की प्रमुख कंपनियों में एक है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है, जो इसे आगे भी ग्रोथ दिलाने में मदद करेगा
डेटा पैटर्न्स
यह साउथ इंडिया की एक छोटी सीमेंट कंपनी है. आंध्र प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए केंद्र ने स्पेशल आर्थिक पैकेज दिया है, जिससे इस कंपनी को लाभ होगा
डेक्कन सीमेंट्स
यह कंपनी आईटी प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है. इसका EBIT मार्जिन 30 फीसदी से ज्यादा है
इंटेलेक्ट डिजाइन
केंद्र सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर फोकस बना हुआ है, जिसका L&T को लाभ हो रहा है. इसके अलावा मिडिल ईस्ट देशों से कंपनी को लगातार प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं
लार्सन एंड टुब्रो
यह थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर है, जो हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को अपनी सेवाएं प्रदान कराती है. हेल्थ इंश्योरेंस की TECHNOGUA बढ़ती मांग से इस कंपनी को लाभ हो सकता है
मेडी असिस्ट
यह भारतीय केमिकल सेक्टर की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है. R-32 गैस की स्थिर कीमतों और CDMO सेगमेंट में मजबूत रिकवरी से कंपनी की ग्रोथ एक बार फिर तेज हो सकती है
नवीन फ्लोरीन
ई-गवर्नेस सॉल्यूशंस देने के मामले में इस कंपनी को महारत हासिल है. बजट में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के ऐलान से इस कंपनी को काफी लाभ हो सकता है
प्रोटियन टेक्नोलॉजीज
यह कंपनी लीज और रेवेन्यू शेयर मॉडल के जरिए अपने नेटवर्क में नए होटलों को जोड़ रही है. होटल इंडस्ट्री में आई तेजी का इस कंपनी को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है
रॉयल ऑर्किड होटल्स
कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को तीन गुना तक बढ़ाने की तैयारी में है. साथ ही यह देश भर में ज्वैलरी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करने के लिए तैयार है
स्काई गोल्ड
सरकार ने देश के 100 शहरों में वाटर सप्लाई, सीवेज ट्रीटमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्लान रखा है, जो इस कंपनी के लिए एक बड़ा मौका हो सकता है