लाल रंग के बैग में ही क्यों लाया जाता है बजट, क्या है इसके पीछे की वजह?
Moneycontrol News July 19, 2024
By Roopali Sharma
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट 23 जुलाई 2024 को पेश किया जाएगा. इस बजट को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी
यूनियन बजट पेश होगा
बजट के दिन हर वित्त मंत्री अपने हाथ में लाल रंग का एक ब्रीफकेस या बैग लेकर आते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर ये बैग लाल रंग का ही क्यों होता है
लाल रंग का ही बैग क्यों
देश के आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाता है. आइए जानते हैं कि बजट का ब्रीफकेस लाल क्यों होता है?
बजट 2024
ब्रिटिश चांसलर ग्लैडस्टोन ने 1860 में रानी के मोनोग्राम के साथ लाल कपड़े से ढका हुआ ब्रीफकेस पेश किया था. तब से बजट के लिए लाल रंग के ब्रीफकेस का उपयोग हो रहा है
ब्रिटिश चांसलर ग्लैडस्टोन
ऐसा भी कहा जाता है कि 16वीं महारानी एलिजाबेथ प्रथम के माध्यम से स्पेनिश राजदूत को एक लाल ब्रीफकेस भेट किया. तभी से लाल रंग का उपयोग होने लगा
लाल रंग से जुड़ी बातें
26, नवंबर, 1947 को तत्कालीन वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने देश के लिए पहले बजट की घोषणा की थी. इस दौरान से बजट भाषण के समय बैग रखने की प्रथा शुरू हो गई
भारत में बजट का विकास
साल 1958 में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने बजट के दौरान काले रंग के ब्रीफकेस का उपयोग किया जाता था. वहीं, मनमोहन सिंह भी 1991 में बजट के लिए काला बैग इस्तेमाल किए थे
काले बैग का उपयोग
देश में आम चुनाव के चलते साल 2024 में 2 बार बजट पेश किया जा रहा है. इससे पहले फरवरी 2024 में अंतरिम बजट पेश किया गया था
बजट 2 बार क्यों पेश?
इसका मुख्य उद्देश्य देश में गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक स्थिति को दूर करना और और विकास को एक नई राह देना है. बजट में देश के आर्थिक विकास का विशेष ध्यान दिया जाता है