घर के सपने पर महंगाई की मार! जानें कैसे

घर के सपने पर महंगाई की मार! जानें कैसे

बिहार में घर बनाने का सपना रखने वालों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ने वाली है.

दरअसल बिहार में जमीन की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों का अपने घर का सपना मुश्किल होता जा रहा है.

वहीं अब घर बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले कंस्ट्रक्शन मैटेर‍ियल के रेट में भी उछाल आया है.

जिस कारण लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है.

बारिश के बाद बिहार यूपी में बालू-सीमेंट, गिट्टी-ईंट की कीमतों में 25% तक की वृद्धि दर्ज की गई है.

पटना में दुकानदारों के अनुसार, ट्रैक्टर में 100 फीट बालू का रेट 4500 से 5000 रुपये तक पहुंच गया है.

वहीं 150 फीट की दर 7000 से 7500 रुपये तक है.

बताया जा रहा है कि बालू का रेट जून के पहले 3000 रुपये तक 100 फीट था.

 वहीं सीमेंट का रेट भी प्रति पैकेट 10 से 20 रुपये बढ़ा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें