वो बल्ब जो 122 सालों से जल रहा है

कैलिफोर्निया के लिवरमोर शहर का एक बल्ब 122 सालों से जल रहा है.

ये शहर के फायरब्रिगेड विभाग के गैराज में लगा है.

इसका फिलामेंट कैसे अब तक सुरक्षित है, ये भी एक हैरानी ही है.

इस बल्ब का नाम है सेंटेनियल, जिसे साल 1901 में पहली बार जलाया गया था.

1901 में यह बल्ब 60 वाट का था. फिर इसका आउटपुट कम होता गया.

अब इस बल्ब की रोशनी 4 वाट के बराबर रह गई है.

इसे ओहियो की शेल्बी इल्कट्रॉनिक नाम की कंपनी ने बनाया था.

इसे 02 बार आधिकारिक तौर पर इंटरवल दिए गए.

कुछ लोगों का मानना है कि इसका खास डिजाइन ही इसे अब तक बरकरार रखे है.