UP के स्टील ब्रिज पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन

अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है.

बुलेट ट्रेन के लिए पटरी बिछाई जा रही है, पुल-सुरंग बनाएं जा रहे हैं.

बुलेट ट्रेन के लिए जो पुल बन रहा है उसमें यूपी के छोटे से शहर ने भी योगदान दिया है.

यह पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे पूरा करने में यूपी की भी सहभागिता है.

जी हां, इस कॉरिडोर के लिए बना लोहे का मजबूत ब्रिज यूपी के हापुड़ में तैयार किया गया है.

70 मीटर लंबे इस स्‍टील ब्रिज से बुलेट ट्रेन 320 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी

673 मिट्रिक टन वजनी पुल को हापुड़ से ट्रक के जरिये गुजरात पहुंचाया गया है.

बता दें कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में ऐसे 28 स्टील ब्रिज का इस्तेमाल किया जाना है.

हापुड़ में बना पहला ऐसा स्टील ब्रिज इस कॉरीडोर पर सूरत में स्थापित किया जाएगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें