इस एक्‍सप्रेस वे पर बाइक वालों को हर क‍िलोमीटर पर देना होगा एक रुपये का टोल

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात 12:00 बजे से टोल टैक्स वसूली शुरू हो गई.

अब इस एक्सप्रेसवे से गुजरने के लिए आपको टोल टैक्स की कीमतें अदा करनी होंगी.

एक्सप्रेसवे पर 6 टोल प्लाजा और 7 रैंप प्लाजा बनाएं गए हैं.

296 km लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 16 जुलाई 2022 को  पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था.

मुंबई की कंपनी को टोल कलेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है.

जो सरकार को सालाना 69 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी.

जीप, वैन कार जैसे हल्के मोटर वाहन को 620 रुपये टोल देना होगा. हल्के कमर्शियल वेहकिल्स को 990 रुपये टोल देना होगा.

 बस या ट्रक को 1995 रुपये देने होंगे. भारी निर्माण कार्य मशीन  जैसे वाहनों को 3040 रुपये टोल देना होगा.

बड़े आकार सात पहिया या इससे अधिक चक्कों वाले वाहनों को 3895 रुपये टोल देना होगा.