इस तालाब में डुबकी लगाने से खत्म हो जाते हैं चर्म रोग

बुंदेलखंड को संत महात्माओं की तपोस्थली कहा जाता है. 

संतों की तपस्या के दम पर यहां आए दिन चमत्कार देखने को मिलते हैं. 

सागर जिले की भापेल पहाड़ी पर करीब 300 साल पुराना तालाब है.

इसे जलहरी के नाम से जाना जाता है.

इस तालाब के किनारे भगवान भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर भी है. 

मान्यता है तालाब में नहाने से चर्म रोग, दाद, खुजली कुष्ठ रोग ठीक हो जाते हैं.

यह तालाब कभी खाली नहीं होता चाहे कितनी भी गर्मी पड़ जाए. 

इस तालाब में डुबकी लगाने से रोग दोष मिटते ही हैं. 

यहां नारियल जनेऊ सुपारी और सिक्का चढ़ाने से मनोकामना पूर्ण होती है.