मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में लगता है नागों का मेला
रिपोर्टर- गणेशकुमार बाविस्कर
बुरहानपुर से 7 KM दूर उतावली नदी के किनारे है उखड़ गांव
उखड़ गांव के एक रहस्यमई मंदिर में लगता है नागों का मेला
उखड़ गांव के नाग मंदिर में लोग नाग देवता के बांबी की पूजा करते हैं
मन्नत पूरी होने पर मंदिर में देते है नाग नागिन के जोड़े का चढ़ावा
मंदिर तक पहुंचने के लिए पार करनी पड़ती है उतावली नदी
गणेश चतुर्थी और कृषि पंचमी की रात हाथों में नाग नागिन की टोकरी मंदिर आते हैं भक्त