ब्लैक होल से निकली 'डकार', आखिर कैसे पता चला?

ब्रह्मांड कई रहस्यों से भरा हुआ है, जिससे दुनिया आज भी अनजान है.

ऐसा ही एक रहस्य ब्रह्मांड में मौजूद ब्लैक होल है.

आज तक ब्लैक होल के बारे में यही सुना गया है कि ये हर चीज को हड़प लेता है.

लेकिन, इस बीच ब्लैक होल से निकली डकार ने इसकी परिभाषा बदल दी है.

यानी, ब्लैक होल चीजों को निगलता ही नहीं है वह डकार भी लेता है.

इसकी जानकारी ज्वारीय विघटन घटना (TDE) के जरिए सामने आई है.

दरअसल, वैज्ञानिक TDE की मदद से ही ब्लैक होल के बारे में पता करते हैं.

क्योंकि, इसे प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा जा सकता है. 

एक रिपोर्ट की मानें तो हमारी आकाशंगगा में ऐसे करोड़ों ब्लैक होल मौजूद हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें