कमाल का बिजनेस, ₹20000 लीटर बिकता है तेल

Moneycontrol News March 14, 2024

 ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अलग-अलग फसलों की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं

 जिरेनियम भी एक फसल है, जिसकी खेती कर किसान लाखों का मुनाफा हासिल कर सकते हैं

जिरेनियम एक सुगंधित पौधा है. इसके पौधे से तेल निकालने का काम किया जाता है

इस तेल का इस्तेमाल औषधीय दवाएं, साबुन, इत्र बनाने में किया जाता है 

जिरेनियम के पौधों को कहीं भी उगाया जा सकता है. हालांकि बलुई दोमट मिट्टी इसके लिए बेहतर मानी गई है

इन पौधों को पानी की बहुत कम जरूरत होती है. इसकी खेती ऐसे जगह पर की जा सकती है जहां बारिश कम होती हो

कम नमी वाली हल्की जलवायु इसकी अच्छी पैदावार के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है

जिरेनियम की फसल लगाने के लिए 1 लाख रुपये का खर्च आता है. इसका तेल काफी महंगा बिकता है

बाजार में करीब 20,000 रुपये प्रति लीटर तक बिक जाता है. इसके पौधे 4 से 5 साल तक उत्पादन देते हैं

ऐसे में आप लगातार 4 से 5 सालों तक लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं