सिर्फ गाय या भैंस नहीं..यह घरेलू पशु भी लॉटरी से कम नहीं 

Moneycontrol News May 29 2024

By Roopali Sharma

अगर आप कम निवेश में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे ही एक सुपरहिट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं

जिसमें आप हर महीने कम से कम 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. सरकार की तरफ से भी इस बिजनेस को शुरू करने में आपको काफी मदद मिलेगी

यह बिजनेस है बकरी पालन का. इसकी खासियत कम लागत, आसान देखभाल और अच्छा  मुनाफा है. बकरी पालन का बिजनेस इन दिनों तेजी से बढ़ भी रहा है

कई लोग इस बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. बकरी पालन को एक धंधा माना जाता है. बकरी पालन से दूध, खाद जैसा कई तरह का फायदा मिलता है

बीटल नस्ल की बकरी पालकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बीटल नस्ल की बकरी को  बकरी की एक उन्नत नस्ल माना जाता है. इस नस्ल की बकरी में दूध उत्पादन की  क्षमता काफी ज्यादा होती है

इसे अमृतसरी बकरी के नाम से भी जाना जाता है. यह 12 से 18 महीने के बीच में पहली बार बच्चे को जन्म देती है

बीटल नस्ल की बकरी दूसरे बकरियों से काफी अलग दिखती है. इसके लंबे पैरों के साथ-साथ इसके कान भी लंबे और लटके हुए होते हैं

यह रोजाना औसतन 2 से 3 लीटर दूध देती है. यह बकरी सामान्य जानवरों की तरह ही चारा खाना पसंद करती है