बिना पैसे लगाए शुरू करें ये बिजनेस, अंधाधुंध होगी कमाई

by Roopali Sharma | SEP 17, 2024

  इन्‍वेस्‍टमेंट की कमी के कारण ज्‍यादा लोग बिजनेस  नहीं कर पाते. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आ सिर्फ 5000 रुपये लगाकर शुरु कर सकते हैं

इसे फेस्टिव सीजन में शुरू कर सकते हैं, क्‍योंकि फेस्टिव सीजन में यह बिजनेस खूब चलता है. घर बैठे महिलाएं भी इस बिजनेस आइडिया को आजमा सकती हैं

ये बिजनेस हैं गिफ्ट बास्केट बनाने  का. अगर आपको सजावट का काम पसंद है तो ये आपके लिए बेहतर बिजनेस हो सकता है 

 सजावट व गिफ्ट की सुंदरता के हिसाब से दाम देने के लिए तैयार हो जाते हैं. होली, दिवाली, दशहरा, जन्मदिन, सालगिरह और दूसरी तरह के शुभ अवसर पर गिफ्ट बास्केट की मांग खूब रहती है

इस Business आपको बहुत कम निवेश करना होता है. इसे आप सिर्फ 5000 से 8000 रुपये में शुरू कर सकते हैं 

 इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गिफ्ट बास्‍केट या फिर बॉक्‍स रिबन की आवश्‍यकता होती है. इसके अलावा  लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान गोंद और कलरिंग टेप की जरूरत होती है

गिफ्ट बास्केट को बेचने के लिए मार्केटिंग करने की आवश्‍यकता होगी. मार्केटिंग के लिए आपको एक सैंपल गिफ्ट बना कर तैयार करना है 

 इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं. गिफ्ट बास्‍केट के प्राइस को मार्केट के भाव से थोड़ा कम ही रखें. फिर ये बिजनेस चल पड़ेगा