मोती की खेती से हर साल कमाएं ₹30 लाख.

25 से 30 हजार रुपये में आप मोती की खेती शुरू कर सकते हैं.

सरकार भी इसमें 50 फीसदी तक सब्सिडी देती है.

आप एमपी या महाराष्ट्र जाकर इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं.

मोती की खेती के लिए एक तालाब की जरूरत होती है.

तालाब में सीप को डाला जाता है जिसमें मोती तैयार होता है.

एक सीप पर 25-35 रुपये खर्च होते हैं .

एक मोती 200 रुपये तक बिक जाता है.

एक तलाब में 8 लाख रुपये की लागत से 25000 सीप डल सकते हैं.

इन सीप में बने मोती से 30 लाख रुपये की कमाई हो सकती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें