आलू की ये तकनीक किसानों को कराएगी तगड़ी कमाई!
Moneycontrol News April 10, 2024
ज्यादातर जगहों पर आलू की खेती पारंपरिक तरीके से की जाती है
हालांकि कभी-कभी किसानों को गर्मी, सूखा और बारिश की मार भी झेलनी पड़ती है. जिससे फसल चौपट हो जाती है
ऐसे मे वैज्ञानिकों ने आलू की खेती के लिए नई तकनीक इजाद की है. इस तकनीक से आलू की खेती हवा में कर सकते हैं
इस तकनीक का नाम Aeroponic Farming है. इसमें पारंपरिक खेती के मुकाबले 10 गुना से ज्यादा उत्पादन बढ़ जाएगा
किसानों को भी इस तकनीक से आलू की खेती करने की मंजूरी दे दी गई है. इस तकनीक में नर्सरी में आलू के पौधों को तैयार किया जाता है
एरोपोनिक यूनिट में पौधों की रोपाई करके कम समय में अधिक आलू का उत्पादन मिलता है. अन्य देशों में ये तकनीक काफी मशहूर है
भारत में एरोपोनिक फार्मिंग का श्रेय Potato Technology Centre शामगढ़ को दिया जाता है
Aeroponics तकनीक से आलू उगाने पर 10 गुना अधिक पैदावार मिलती है. साथ ही बहुत तेजी से आलू का पौधा बढ़ता हैं
इस तरह की खेती में पानी खपत भी कम होती है,जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है
Aeroponics Farming से आलू की पहली फसल उगने पर 70 से 80 दिन लगते हैं. इसके बाद यह खाने के लायक हो जाता है
एरोपोनिक तकनीक में आलू की खेती में मिट्टी के कारण होने वाले रोगों के लगने की संभावना कम रहती है, जिससे किसानों को नुकसान कम और मुनाफा ज्यादा होता है